1. ये वापस होगा क्या?
उ. अगर एक बार आपका गार्ब गर्भाशय से बाहर (य्क्टॉपिक) र्ह गया है तो ये दोबारा होने की संभावना बढ़ जाती है. ये संभावना करीबन 10 % बढ़ती है. सामन्या जनता मे ये खतरा 1-2% होता है. किन्तु ये जानना जरूरी है की अगली बार सही जगह पर गर्भ रहने की संभावना काफी अछि 50 – 80% है.
2. अगली बार मेरा गर्भ सही जगह पर होने की क्या संभावना है?
उ. कुलमिलाकर अगली बार आपका गर्भ सही जगह पर रहने की संभावना काफी अछि है. ये लगभग 50 – 80% है. अगर आपने IVF ईळाज़ कराया है तो गर्भ का गर्भाशय से बाहर रहने का खतरा चार गुना बढ़ जाता है. किन्तु एक बार गर्भ सही जगह पर स्थापित हो गया तो अगली अवधि पूरी करने की संभावना किसी भी अन्य व्यक्ति के बराबर है.
एक बार गर्भ गर्भाशय से भहर रहने से प्रसूति मे या अगले महीनो मे काई भजी समस्या की संभावना अन्या महिलाओ से ज्यादा नाही है.
3 . मेरा रक्त-स्त्राव कब बंद होगा?
उ. इलाज के बाद रक्त-स्त्राव होना स्वभाविक है. ये लगभग आपके मासिक-धर्मा के बराबर समय तक रहेगा. कभी-कभी ये थोड़े ज्यादा लंबे समय तक चल सकता है. परंतु अगर आपको कोई भी संदेह है तो आप अपने डॉक्टर से जरूर सलाह करे
4
. मे दूसरे गर्भ के लिए कब कोशिश कार सकती हूँ?
उ. अभीतक ऐसा कोई भी सबूत नाही है जो ये साबित कार सके की जल्दी गर्भधारणा से दूसरी बार य्क्टॉपिक या गर्भ गर्भाशय से बाहर रहने की संभावना ज्यादा है. परंतु अगर आपने “मेथोतरेक्षते” का उपचार लिया है तो 3 महीने रूकना योग्य है, क्योकि ये दवाई बड़ते बचे के विकास मे हानिकारक पाई गयी है. इसलिए इस दौरान उचित गर्भनिरोधक का उपयोग करे.
5. मुझे डॉक्टर ने बताया था के मुझपर “सल्फिंगोसत्ोमी” हुई है. ये क्या है?
उ. “सल्फिंगोसत्ोमी” एक छोटा ऑपरेशन है जहा गर्भाशय की नाली में एक छोटा छेद करके गर्भ को निकाला जाता है. उसके पास्चत ये छेद भरने के लिए छोड़ दिया जाता है.. इसका मतलब कोई भी गर्भाशय की नाली नाही निकाली जाती. ये ऑपरेशन तब मुनासिब है जब दूसरी नाली खराब है.
6. मेरे ऑपरेशन के दौरान पूरी नाली निकाली गयी थी. अगर इसके बदले थोड़ी ही नाली निकलते तो अगली बार मेरे गर्भ रहने के संभावना बढ़ती क्या?
उ. हालाकी ये तर्क सोचने मे बराबर लगता है, वास्तव मे इसका कोई सबूत नाही है की एक दूसरे से बहतेर है. और “बचे घर ले जाने की संख्या ” दोनो में बराबर है.
7.क्योंकि मेरा गर्भ अंदर फट गया था, मेरा पेट काटके ऑपरेशन हुआ नाके छोटा छेद करके. इससे क्या मेरे अगले गर्भधारना मे फर्क पड़ेगा?
उ. छोटा छेद करके पेट फाड़ने में फायदे ये है की अस्पताल में कम समय तक रूकना पड़ता है, पेट का छेद भी छोटा होता है और ऑपरेशन के बाद अछा होने और कम पे लोटने का समय भी कम होता है. इसके अलावा डन में कोई फर्क अभीतक साबित नाही हुआ है.
8.मेरा मासिक-धरम वापस कब आएगा.?
उ. इस गर्बधरणा से पहले अगर आपका मासिक-धरम नियमित था तो 4-6 हफ्तो में यह वापस आना चाहिए. अगर आपका मासिक-धर्मा नियमित नाही था तो इसमे अंतर हो सकता है. अगर आप जल्द ही गर्भ धारणा चाहती है और आपका मासिक-धर्मा वापस नाही आया है तो आप अपने डॉक्टर की सलाह ले.
9.अगर मे “Rhesus negative ” हू तो क्या?
उ. अगर ये आपकी पहली गर्भधारणा है तो आपको आंटी- D मिला होगा. ये इलाज के टीन दीन के अंदर मिलता है. अगर आपको आपका ब्लड ग्रूप अथवा रुधिर वर्ग पता नाही है तो आप अपने डॉक्टर से पूछ सकते है. ये आपके इलाज के दौरान नियमित रूप से किया जाता है.
10. ये दोबारा नाही हो इसके लिए में कुछ कार सकती हूँ?
उ. ये दोबारा नाही हो इसके लिए आप कुछ नाही कार सकते. कोई भी दवा अथवा ऑपरेशन इसको होने से नाही ताल सकता. आप चाहे तो गर्भनिरोधक की मदद से गर्भधारणा रोक सकते है. अगर आपको लगता है आपके गर्भ मे कोई बीमारी है तो आप जल्द ही आपके डॉक्टर से सलाह ले. वरना ये वापस होने की संभावना बढ़ सकती है.
11. क्या मे गर्बणिरोधक कायिल (IUCD) का उपयोग कार सकती हूँ?
उ. य्क्टॉपिक गर्भधारना के बाद कायिल, कॉपर अथवा मिरेना, का उपयोग बिल्कुल सुरक्षित पाया गया है. ऐसा कोई सबूत नाही है जो ये साबित करता हो के इसके उपयोग से गर्भ की गर्भाशय से बाहर रहने की संभावना बढ़ सकती है. किन्तु अगर ये किसी वजह से बेअसर हो गयी और आपको गर्भ रह जाता है तो उसके गर्भाशय से बाहर रहने की संभावना मामूली बढ़ जाती है.
12. क्या मे “मिनी-पिल” का उपयोग कार सकती हूँ?
उ. हाँ, अगर रोज याद करके सही वक़्त पे गोली खाई जाए तो ये गर्भ रोकने में सफल पाई गयी है. किन्तु अगर आप गोली लेने में चूक सकते हो तो शायद ये तरीका आपके लिए उचित ना हो. इस गोली के सेवन से गर्भाशय के बाहर गर्भ रहने के संभावना मे कोई बढ़ोतरी नाही पाई गयी है.
13.क्या मेरा अगला बच्चा असाधारण होगा?
उ. नाही, गर्भ का गर्भाशय के बाहर होंने से अगले बचे मे ऐसी कोई संभावना नाही बढ़ती. किन्तु , अगर आपने ” मेथोतरेक्षते” लिया है तो आपको कम से कम 3 महीनो तक गर्भ धारण नाही करना चाहिए, क्योंकि यह दवाई बढ़ते बचे के विकास मे हानिकारक पाई गयी है.
14. अगर मेरा गर्भ रह जाता है या मेरी गर्भ की जाच पॉज़िटिव या सुनिसचित आती है तो मुजे क्या करना चाहिए?
उ. अगर आपको गर्भ रह जाता है तो आपको 5 हफ्तो में आपके डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. आपका डॉक्टर आपको स्थानिया अस्पताल मे सोनोग्राफी के लिए भेज सकता है. अगर सोनोग्राफी मे आपका गर्भ गर्भाशय मे प्या जाता है तो ये काफी आशवसनिया है. परंतु अगर गर्भ अनजान जगह पर है तो आगेकी जाच और कार्यवाही ते की जा सकती है.
15. क्या मुजे केसर्ब्न करना पड़ेगा?
उ. ऐसा कोई दस्तूर या नियम नाही है की अगर किसीको पहलर् गर्भ गर्भाशय के बाहर रहा है तो उसे केसर्ब्न करना जरोरी है. परंतु अगर आप केसर्ब्न चुनते हो तो आगे गर्भ का गर्भाशय से बाहर रहने की संभावना बढ़ सकती है. ये इसलिए होता है क्योंकि केसर्ब्न के बाद गर्भ मे बीमारी की संभावना मामूली बढ़ जाती है.13.क्या मेरा अगला बच्चा असाधारण होगा?